भारतीय वायु सेना चिकित्सा सहायक ट्रेड के लिए निकली नई भर्ती

भारतीय वायुसेना में एयरमेन (Y श्रेणी- गैर तकनीकी पद) मेडिकल असिस्टेंट में 12वीं पास तथा मेडिकल असिस्टेंट (डिप्लोमा इन फार्मेसी/बीएसी इन फार्मेसी) पद पर केवल पुरूष आवेदकों हेतु नियमित भर्ती हेतु विज्ञापन जारी।

क.पदनामशैक्षणिक योग्यताआयु सीमारैली तिथिरैली स्थल
01मेडिकल असिस्टेंट एयरमेन (Y श्रेणी – गैर तकनीकी पंद 12वीं पास)मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2/ इंटरमीडियट / समतुल्य परीक्षा भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, और अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% तथा अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।
अथवा
दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, और अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% तथा अंग्रेजी विषय न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।
24 जून 2003 से 24 जून 2007 के बीच जन्म लेने वाले अविवाहित युवामध्यप्रदेश के अभ्यर्थीयों के लिये 28 मार्च 2024 (सुबह 06:00 बजे से)लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल (म०प्र०)
02मेडिकल असिस्टेंट (डिप्लोमा इन फार्मेसी/बीएसी इन फार्मेसी)1. 10+2/इंटरमीडियट / समतुल्य परीक्षा / भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, और अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% तथा अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।
तथा
2. डिप्लोमा इन फार्मेसी/बीएसी इन फार्मेसी न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण एवं राज्य फार्मेसी कॉउसिंल / इंडियन फार्मेसी कॉउसिंल में रजिस्ट्रेशन आवश्यक ।
24 जून 2000 से 24 जून 2005 के बीच जन्म लेने वाले अविवाहित अभ्यर्थी03 अप्रैल 2024लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल (म०प्र०)

उक्त भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी हेतु लक्ष्य संस्थान मंदिर के सामने मेन रोड़ दंतेवाड़ा में संपर्क मोबाईल नं.- 6265152991 पर करें।

अतः जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी से अनुरोध है कि उपरोक्त भर्ती विज्ञापन जिले के विभागीय वेबसाईट पर प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Indian Air ForcePDF

Leave a Comment