जिला जशपुर में कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 देखे पूरी डिटेल्स

// विज्ञापन // मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women) के संचालन हेतु संविदा स्वीकृत पदों में नियुक्ति हेतु विज्ञापन |

Mahila Bal Vikas Vibhag Jashpur Bharti 2024

भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (SHEW ) एवं प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय हब हेतु जिला जशपुर में 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 25.02.2024 है, विज्ञापित पदों का विवरण निम्नानुसार है।

राज्य स्तरीय हब के संचलान हेतु भर्ती 2024  से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन राज्य स्तरीय हब के संचालन हेतु भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

जशपुर महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 सामान्य जानकारी

विभाग कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास जशपुर
पद का नामजिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्क स्टाफ
कैटेगरीसंविदा
पद06
आवेदन  ऑफलाइन
स्थानजशपुर

Mahila Bal Vikas Vibhag Jashpur Recruitment 2024 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जिला मिशन समन्वयक1
जेन्डर विशेषज्ञ1
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ1
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर1
कार्यालय सहायक 1
मल्टी टास्क स्टाफ1
कुल पद 06

आयु सीमा /AGE Limit

जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, के पदों अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |

वेतन/ salary

  • 11750 से 31450 रूपये तक

शैक्षणिक योग्यता/ Qualification

  1. कार्यालय सहायक-डाटा एन्ट्री ऑपरेटर- मल्टी टास्क स्टाफ = पद के लिए कंप्यूटर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए
  2. जिला मिशन समन्वयक- जेन्डर विशेषज्ञ – वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ + स्नातकोत्तर डिग्री को प्राथमिकता दी जायगी

भिन्न भिन्न पदों के लिए विभाग द्वारा भिन्न भिन्न शैक्षणिक योग्यता और अनुभव मांगी गयी हैं अतः अभियार्थी विभाग द्वारा जारी पीडीऍफ़ का अवलोकन करे अथवा विभाग कि वैबसाइट का अवलोकन करे |

आवेदन की अंतिम तिथि

25 फरवरी 2024 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग Jashpur जिला Jashpur छ.ग . pin 496331 संगम चौक दरबारीटोली जशपुर, जिला – जशपुर ( छग ) में प्रेषित कर सकते है। अनिवार्य रूप से पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं | किसी भी अन्य माद्यम से प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा |

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो के उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |

Official Notification देखे

Notification पीडीऍफ़
नोटिसडाउनलोड

Leave a Comment