कांकेर वनरक्षक के पदों पर सीधी भर्ती (खेल कोटा) 2024

छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कांकेर वृत्त अंतर्गत खिलाड़ी कोटा के अंतर्गत वन रक्षक CG Forest Guard (खेल कोटा) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के खेलों में दक्षता रखने वाले अभ्यर्थियों में से नियुक्ति की जानी है। इच्छुक उम्मीदवारों से 17.02.2024 से 12.03.2024 शाम 05.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

रिक्त पदों की जानकारी

पदनामअनारक्षितयोगकार्यालय जहां आवेदन पत्र प्रेषित किया जाना है (नोडल)
पुरूषमहिला
12345
वनरक्षक
(खेल विद्या – कबड्डी)
030306वनमंडलाधिकारी कांकेर वनमंडल कांकेर

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कॉलम 05 में अधोहस्ताक्षरकर्ता के पते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित)/स्पीड पोस्ट से ही भेजें जाए। कार्यालय में सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएगे। ये पद राज्य स्तर के है तथा इन पदों पर नियुक्ति/चयन की कार्यवाही गठित समिति की अनुशंसा पर संबंधित जिला/वनमंडल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा की जावेगी, चूंकि यह भर्ती खिलाडी कोटे के अंतर्गत सम्पन्न की जा रही है।

अतः खेल विद्या – कबड्डी के अभ्यर्थियों के साथ खुली स्पर्धा में परीक्षण प्रतियोगिता खेल विशेषज्ञों के निर्देशन में कराई जायेगी तथा उन्ही विशेषज्ञों की अनुशंसा पर चयन क्रम निर्धारण किया जाएगा।

भर्ती नियमों में प्रावधानानुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षाणिक अर्हता प्रमाण-पत्र, पैदल चाल परीक्षण एवं शारीरिक नापजोख में निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।

न्यूनतम शारीरिक प्रमाप (स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा –

शारीरिक प्रमापपुरूष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
ऊंचाई अनुसूचित जनजाति हेतु अन्य152 से.मी.163 से.मी.145 से.मी.150 से.मी.
सीना सामान्य (समस्त वर्ग)79 से.मी. (न्यूनतम)
सीने का फुलाव (समस्त वर्ग)05 से.मी. (न्यूनतम)

वेतनमान बैंड – (19500-62000) लेवल – 4

छ.ग. शासन वित्त विभाग के वित्त निर्देश 33/2023 के निर्देशानुसार चयनित वनरक्षकों को 03 वर्ष की परीविक्षा अवधि में नियुक्त किया जावेगा।

शैक्षाणिक अर्हताएँ – मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण।

शारीरिक अर्हताएँ – वनरक्षक (खेल कोटा) के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरूष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उसे विहित चिकित्सीय और शारीरिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी।

आयु सीमा – 01.01.2024 की तिथि में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। तथा अ.ज.जा./अ.जा./अ.पि.व. का हो तो उच्चतर आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट दी जायेगी। आयु हेतु एक या एक से अधिक संवर्ग के अंतर्गत आयु में छूट दिये जाने के उपरांत, शासकीय सेवा हेतु पात्र होने के लिये अधिकतम आयु किसी भी दशा में 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आयु के संबंध में हाई स्कूल या समकक्ष का प्रमाण-पत्र/अंकसूची की सत्यापित प्रति जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, संलग्न करना होगा।

चयन परीक्षा – आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित संलग्न अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए निर्धारित तिथि की सूचना पृथक से प्रेषित की जावेगी एवं विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर अपलोड की जावेगी। इस हेतु यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी।

निवासी – उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।

CG Forest Guard (2024)PDF

Leave a Comment