दुर्ग वृत्त के अधीन वनरक्षक (खेल कोटा) के पदों पर सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के दुर्ग वृत्त अंतर्गत विभिन्न वनमडलों में वनरक्षक (खेल कोटा) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से भरने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 15.03.2024 तक सायं 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में वनमंडलाधिकारी, कर्षा वनमंडल कर्धा, जिला कबीरधाम (छ.ग.) के पते पर रजिस्टर्ड ए.बी./स्पीड पोस्ट से ही भेजे जाये। सीधे हाथो हाथ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। यह पद दुर्ग वृत्त अंतर्गत विभिन्न वनमडलों हेतु आबंटित पद हैं तथा चयन की कार्यवाही वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कर्षों द्वारा ही की जायेगी।

क्र.वन वृत्त का नामआबंटित पद संख्याखेल का नाममहिलापुरुषयोग
1
दुर्ग

05
वॉलीबाल0404
2बास्केटबॉल0101

1. वेतन बैंड – 5200+20200 एवं ग्रेड वेतन – 1900/- (सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन बैंड 19500-62000, वेतन मेट्रिक्स लेवल 4)

2. शैक्षणिक अर्हताएं :- मान्यता प्राप्त शिक्षामंडल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण

3. शारीरिक अर्हताएं

शारीरिक प्रारुपपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
ऊचाई163 से.मी.150 से.मी.
सीना सामान्य79 से.मी.74 से.मी.
सीने के न्यूनतम फुलाव08 से.मी.5 से.मी.

1. अनुसूचित जनजाति के लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 152 से.मी. होना चाहिए है तथा महिला अभ्यर्थी का ऊंचाई 145 से.मी. होना चाहिए।

2. छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीने के फुलाने संबंधी शर्तों को शिथिल किया जावेगा।

1. आयु सीमा :- दिनांक 01.01. 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिला वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट शासन के नियमों व शर्तों के अनुसार रहेगी। आयु के संबंध में हाई स्कूल का प्रमाण-पत्र अथवा अंकसूची की सत्यापित प्रति जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, संलग्न करना होगा।

2. चयन परीक्षा :- आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रकिया से गुजरना होगा। अभ्यार्थियों को आवश्कतानुसार प्रतियोगी परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये बुलाया जावेगा, जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी। यात्रा भत्ता देयक की पात्रता नहीं होगी।

3. परीक्षा केन्द्र :- परीक्षा केन्द्र की सूचना, शारीरिक नापजोख हेतु निर्धारित तिथि के विषय में पात्र उम्मीदवारो को पत्र के माध्यम से सूचित किया जावेगा।

4. निवासी :- उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

5. जाति प्रमाण पत्र :- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार का जाति संबंधी प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये हो।

वनरक्षकPDF

Leave a Comment