CG Vyapam Hostel Warden Bharti 2024 | छ.ग. छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती 2024

CG हॉस्टल वार्डन भर्ती 2024 (Sarkari Naukri) 2024: छत्तीसगढ़ में 12वीं पास के लिए छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती 2024

CG Sarkari Naukri 2024 – CG Vyapam Chatrawas Adhikshak Vacancy 2024 Notification

CG Vyapam Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ‘आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, विभाग’ द्वारा छात्रावास अधीक्षक ‘श्रेणी द’ के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए 1 मार्च 2024 से आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से 31 मार्च तक कर सकते है | इस भर्ती में सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी ही फॉर्म भर सकते है |

CG Vyapam Hostel Warden Job Recruitment 2024

CG Vyapam Hostel Warden Bharti 2024 Notification

छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक रिक्रूटमेंट 2024 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ से छ.ग. छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. CG Vyapam Hostel Warden Bharti जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

CG Vyapam Hostel Warden Vacancy 2024

छ.ग. छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 notification

संस्था का नाम छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, विभाग
पद का नामछात्रावास अधीक्षक
पदों की संख्या300
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन की तिथि01-03-2024
अंतिम तिथि31-03-2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

छ.ग. छात्रावास अधीक्षक भर्त रिक्त पदों की जानकरी

नाम संख्या
छात्रावास अधीक्षक 300
कुल 300

आयु सीमा /AGE Limit

  • अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |

शैक्षणिक योग्यता/ Qualification

  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 12वी / पास योग्‍यता होनी चाहिए ।

महत्वपूर्ण दिन और तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि1 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2024

आधिक जानकारी के लिए Official Notification देखे

Notification पीडीऍफ़
नोटिसडाउनलोड
नोटिसडाउनलोड

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायगा

आवेदन कैसे करें

विभाग के आफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करना है ये रहा लिंक – क्लिक हियरhttps://vyapamonline.cgstate.gov.in/oNLINE/

CG Vyapam Hostel Warden भर्ती से सम्बंधित प्रश्न पूछने के लिए कमेन्ट करे

Leave a Comment