बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एण्ड लिटरेचर में प्रशासक के पद पर भर्ती

आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, जिला-बस्तर अन्तर्गत संस्था-बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) में प्रशासक के पद पर walk in interview के माध्यम से नियुक्त किया जाना है। जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://bastar.gov.in पर एवं कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी के अंतर्गत सेवाभर्ती में लिये जाने वाले पदों का विवरण इस प्रकार है।

बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एण्ड लिटरेचर में प्रशासक भर्ती
बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एण्ड लिटरेचर में प्रशासक भर्ती

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार दिनांक 23.02.2024 से दिनांक 04.03.2024 संध्या 05 बजे तक आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, बादल आसना, जिला-बस्तर पिनः-494221 में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक या स्वंय उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। कुरीयर, ई.मेल. एवं निर्धारित दिनांक समाप्ति के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।

चल साक्षात्कार उपरोक्त निर्धारित दिनांक 05.03.2024 को सुबह 11:00 बजे से कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, आसना जिला-बस्तर छ०ग० में आयोजित की जावेगी। जिसके लिए पृथक से आवेदक को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी जावेगी।

1. आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी के अंतर्गत दर्शित पद अनियमित एवं पूर्णतः अस्थाई होगी तथा किसी भी स्थिति में आवेदक उपरोक्त पद पर नियमितीकरण हेतु दावा नहीं कर सकेगा।

2. उपरोक्त पद अनियमित, अस्थाई एवं परिवर्तनशील है तथा उम्मीदवार को मासिक एकमुश्त पारिश्रमिक पर सेवा हेतु चयन किया जावेगा।

3. उपरोक्त पद अनियमित, अस्थाई एवं परिवर्तनशील है तथा उम्मीदवार को मासिक एकमुश्त पारिश्रमिक पर सेवा हेतु चयन किया जावेगा।

4. आवेदक को छ०ग० का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उपरोक्त पद में बस्तर संभाग के अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।

5. आवेदक की आयु दिनांक 01/01/2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

6. आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी के अंतर्गत सभी संस्थाओं के पद के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम है, और इन योग्यताओं के होने से ही अभ्यार्थी नियुक्ति का पात्र नहीं हो जाता है।

7. आवेदक को आवेदन के साथ आयु संबंधित प्रमाण पत्र छ०ग०/ बस्तर संभाग के मूल निवासी संबंधित दस्तावेज विज्ञापित पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक आर्हता से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र/दस्तावेज स्वप्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

8. आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी के आवश्यकतानुसार सूची में दर्शित पद अनियमित अस्थाई एवं परिवर्तनशील है, तथा सोसायटी द्वारा पद को समाप्त किया जा सकता है।

9. पद समाप्त होने पर पद समाप्ति की सूचना एवं एक माह की सेवा लेकर उम्मीदवार की सेवा समाप्त किया जा सकता है, यदि उम्मीदवार स्वयं से सेवा देने में इच्छुक नहीं है तो एक माह का पूर्व नोटिस या एक माह का पारिश्रमिक देकर सेवा से पृथक हो सकता है।

10. विज्ञापन में दर्शित पद पर पारिश्रमिक राशि एकमुश्त देय होगी। इसके अतिरिक्त कोई विशेष पारिश्रमिक, मंहगाई भत्ता, क्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा, पेंशन, उपदान, या मृत्युलाभ इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।

Bastar (Chhattisgarh)PDF

Leave a Comment